छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी को दिल का दौरा पड़ा हालत गंभीर आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम जोगी को दिल का दौरा पड़ा है।

उन्हें अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है।  शनिवार सुबह अजीत जोगी नाश्ता कर रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत गंभीर है। इस वक्त अस्पताल में अजीत जोगी की पत्नी और कोटा क्षेत्र से विधायक रेणु जोगी और अन्य लोग मौजूद हैं।

नारायण अस्पताल के संचालक डॉ सुनील खेमका ने बताया कि उन्हें आज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों ने गहन जांच शुरू कर दी है। डॉ खेमका ने कहा कि उनकी स्थिति फिलहाल चिंताजनक है। वहीं, जानकारी मिलते ही जोगी के शुभचिंतक अस्पताल के बाहर जुटे हुए है।
अजीत जोगी के पुत्र और पूर्व विधायक अमित जोगी ने बताया वह बिलासपुर में थे। जानकारी मिलने के बाद वह रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित जोगी से फोन पर चर्चा कर पूर्व सीएम अजीत जोगी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। बघेल ने अमित जोगी को आश्वस्त किया कि चिंता न करें अजीत जोगी के स्वास्थ्य के संबंध में राज्य सरकार द्वारा हर संभव पहल की जाएगी।

इसके अलावा सीएम ने ट्वीट किया, ‘छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी के स्वास्थ्य के बारे में उनके सुपुत्र अमित जोगी जी से फोन पर बात हुई। मैंने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।’

भारतीय प्रशासनिक सेवा से राजनीति में आए अजीत जोगी वर्तमान में मारवाही क्षेत्र से विधायक हैं। वह 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के दौरान यहां के पहले मुख्यमंत्री बने तथा 2003 तक मुख्यमंत्री रहे। राज्य में 2003 में हुए विधानसभा के पहले चुनाव में कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी से पराजित हो गई थी।

राज्य में कांग्रेस नेताओं से मतभेद के चलते जोगी ने वर्ष 2016 में नई पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का गठन कर लिया था और वह उसके प्रमुख हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com