चोरों को भी एटीएम से नहीं मिला कैश, नोट के बदले निराशा लगी हाथ

ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्‍बे में चोरों की किस्‍मत धोखा दे गई. उन्‍होंने गैस कटर से एटीएम काटा लेकिन उन्‍हें उसमें कैश नहीं मिला.

चोरों को यह अंदाजा बिल्‍कुल भी नहीं था कि नोटबंदी के सौ दिन पूरे होने के बाद भी एटीएम खाली रहेंगे. एटीएम में पैसे नहीं थे इसलिए उसमें गार्ड भी नहीं था. यह देखकर 19 तारीख की रात चोर गैस कटर लेकर एक्‍सिस बैंक के एटीएम में घुस गए.

चोरों को भी एटीएम से नहीं मिला कैश, नोट के बदले निराशा लगी हाथ

सभी फोटो: दीपक शर्मा
 

यह एटीएम पुलिस चौकी से महज सौ कदम दूर है. घटना पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर रही है. बैंक अधिकारियों ने पुलिस को बताया है कि द्रोणाचार्य रोड स्‍थित एक्‍सिस बैंक में शनिवार को कैश डाला गया था. रविवार शाम तक कैश खत्‍म हो गया था.

पुलिस के मुताबिक जब चोरों को एटीएम काटने पर उसमें कैश नहीं दिखा तो वह खुली मशीन छोड़कर फरार हो गए. गैस कटर भी वहीं छोड़ गए थे. सोमवार सुबह जब एटीएम में एक व्‍यक्‍ति पैसा निकालने पहुंचा तो मशीन की स्‍थिति देखकर हैरान हो गया.

लोगों की सूचना पर सीओ अभिनंदन सिंह और कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर पड़ताल की. फॉरेंसिक टीम के इंचार्ज एनपी सिंह ने भी जांच की. हालांकि अब इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

पुलिस ने बैंक अधिकारियों से एटीएम में लगे सीसीटीवी की फुटेज मांगी है. पुलिस ने सभी बैंकों को एटीएम में गार्ड रखने के निर्देश दिए हैं, लेकिन जब एटीएम में पैसे नहीं होते तो गार्ड बेपरवाह हो जाते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com