आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए के आखिरी मैच में शनिवार को बारिश ने खलल डाल दिया है। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 278 रनों का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड की पारी में छह ओवरों का खेल ही हो पाया था कि बारिश आ गई और अंपायरों ने मैच रोकने के फैसला किया।

मैच रोके जाने तक इंग्लैंड ने 35 रनों पर अपने तीन विकेट खो दिए थे। जेसन रॉय (4), एलेक्स हेल्स (0) और जोए रूट (15) पवेलियन लौट चुके हैं। आस्ट्रेलिया के तरफ से दो विकेट जोस हाजलेवुड और एक विकेट मिशेल स्टार्क ने लिया है।
सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए आस्ट्रेलिया का इस मैच में जीतना अनिवार्य है लेकिन अगर वह इस मैच में हार जाती है, तो बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल का रास्ता साफ हो जाएगा। इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है।
बारिश के कारण अगर यह मैच रद्द होता है तो फिर बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि उसके और आस्ट्रेलिया के तीन-तीन अंक होंगे परंतु बांग्लादेश नेट रन रेट के मामले में आस्ट्रेलिया से बेहतर स्थिति में होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal