चैत्र नवरात्र के आठवें दिन करें मां महागौरी की कथा का पाठ

चैत्र नवरात्र का आठवां दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी को समर्पित है। मां का स्वरूप बहुत सरल और शांत है। इस साल 5 अप्रैल यानी चैत्र नवरात्र के आठवें दिन (Chaitra Navratri 2025 Day 8) मां महागौरी की आराधना की जाएगी। ऐसा माना जाता है कि जो भक्त माता की पूर्ण कृपा पाना चाहते हैं उन्हें इस दिन देवी महागौरी की व्रत कथा का पाठ करना चाहिए।

चैत्र नवरात्र में अष्टमी तिथि का विशेष महत्व है। इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। मां महागौरी को शांति, समृद्धि और ज्ञान की देवी माना जाता है। इस साल अष्टमी तिथि 5 अप्रैल यानी आज (Chaitra Navratri 2025 Day 8) मनाई जा रही है, जो साधक मां की कृपा पाना चाहते हैं, उन्हें इस तिथि पर कुछ विशेष उपाय और मां महागौरी की कथा का पाठ करना चाहिए, जो इस प्रकार हैं।

मां महागौरी की कथा (Maa Mahagauri Katha In Hindi)
प्रचलित पौराणिक कथाओं के अनुसार, मां पार्वती भगवान शंकर को पति के रूप में पाना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने उनकी कठोर तपस्या की। इस दौरान उन्होंने जल और अन्न का त्याग कर दिया था, जिसके चलते माता का शरीर काला पड़ गया था। देवी की तपस्या से भोलेनाथ बहुत खुश हुए और उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार हो गए।

भगवान शिव ने मां पार्वती को गंगाजल से पवित्र किया। इसके बाद देवी का शरीर कांतिमय हुआ और उनका का वर्ण सफेद हो गया। इसी वजह से वह मां महागौरी (Today Navratri Day) कहलाईं।

अष्टमी तिथि पर मां को प्रसन्न करने के लिए करें ये अचूक उपाय (Ashtami 2025 Ke Upay)
अष्टमी के दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है। इस दिन नौ कन्याओं को देवी का रूप मानकर उनकी पूजा करें।
कन्याओं को भोजन कराएं और उन्हें उपहार और दक्षिणा देकर विदा करें।
इस दिन मां महागौरी की विशेष पूजा करें, उन्हें सफेद वस्त्र, फूल और मिठाई अर्पित करें।
माता महागौरी को नारियल, हलवा, पूरी, काले चने और खीर का भोग लगाएं।
इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को सफेद वस्त्र, अथवा नारियल का दान करें।
इस मौके पर शांत मन से मां महागौरी का ध्यान करें और उनसे अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com