चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी मुकाबले में कई दिलचस्प रिकॉर्ड बने. गुरुवार को ओवल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 321/6 का स्कोर खड़ा किया, वहीं श्रीलंका ने 8 गेंदें शेष रहते बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया.
पहले बल्लेबाजी कर 300 का स्कोर छूने के बावजूद टीम हारी
13 बार इंग्लैंड
11 भारत
9 ऑस्ट्रेलिया
7 वेस्टइंडीज
5 न्यूजीलैंड/ पाक / श्रीलंका
4 द. अफ्रीका
-9वीं बार विदेशी जमीं पर 300+ का टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा करने वाली टीम बनी श्रीलंका. 8 बार यह उपलब्धि हासिल कर चुकी भारतीय टीम को पीछे छोड़ा.
-श्रीलंका की टीम ने 322 रनों का पीछा किया. इसके साथ ही वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक रनों का सफलतापूर्वक पीछा करने वाली टीम बनी.
वनडे में सबसे ज्यादा 300 या इससे अधिक का स्कोर
95 भारत
95 ऑस्ट्रेलिया
77 द. अफ्रीका
68 पाकिस्तान
63 श्रीलंका
57 इंग्लैंड
51 न्यूजीलैंड
भारत के बाहर सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय
160 एमएस धोनी
159 सौरव गांगुली
157 सचिन तेंदुलकर
139 युवराज सिंह
इस बार अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में अकेले श्रीलंकाई टीम के 4 खिलाड़ी रन आउट हुए हैं. जबकि अन्य बाकी टीमों के कुल पांच खिलाड़ी रन आउट हुए.
भुवनेश्वर कुमार ने पहले 10 ओवर में 28 विकेट लिये, जो उनके वनडे में डेब्यू के बाद से भारतीय गेंदबाजों में सर्वाधिक है.
आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के 15 पारियों में शिखर धवन का पांचवां शतक
शिखर धवन का 10वां वनडे शतक, यहा क्लिक कर देखें वीडियो
वनडे : सबसे कम पारियों में 10 शतक
55 क्विंटन डि कॉक (द. अफ्रीका)
57 हाशिम अमला (द. अफ्रीका)
77 शिखर धवन (भारत)
80 विराट कोहली (भारत)
84 जो रूट (इंग्लैंड)
85 डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)
वनडे में शिखर धवन-
आईसीसी टूर्नामेंट्स – 5 शतक 15 पारियों में
दूसरे मैचों में – 5 शतक 62 पारियों में
आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में भारत की ओर से शतक
7 गांगुली (32 inns)
7 सचिन (58 inns)
5 धवन (15 inns)
3 सहवाग (32 inns)
शिखर धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरा शतक जमाया. क्रिस गेल, हर्शल गिब्स और सौरव गांगुली के नाम भी इतने ही शतक हैं.
वनडे: तीन साल में विराट कोहली पहली बार शून्य पर आउट हुए. आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ (2014) में वे बगैर खाता खोले आउट हुए थे.
-आईसीसी टूर्नामेंट (WC, CT, WT20) की 43 पारियों पहली बार शून्य पर आउट हुए कोहली.
ऐसे आउट हुए विराट, यहां क्लिक कर देखें वीडियो
चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाली जोड़ी
656 रोहित-शिखर (भारत)
635 चंद्रपॉल-गेल (इंडीज)
414 यूसुफ मो.-शोएब मलिक (पाक)
412 सचिन-गांगुली (भारत)
374 द्रविड़-गांगुली (भारत)
सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी वाली भारतीय जोड़ी
26 सचिन-गांगुली
13 सचिन-सहवाग
11 द्रविड़-गांगुली
11 सचिन-द्रविड़
10 धोनी-युवराज, रोहित-धवन
शिखर-रोहित : 10 शतकीय साझेदारी करने वाली पांचवीं जोड़ी
धवन-रोहित 10 शतकीय साझेदारी (56 पारी)
गांगुली-सचिन 21 शतकीय साझेदारी (136 पारी)
ग्रीनिज-हेंस 15 शतकीय साझेदारी (102 पारी)
गिलक्रिस्ट-हेडन 16 शतकीय साझेदारी (114 पारी)
सहवाग-सचिन 12 शतकीय साझेदारी (93 पारी)
शिखर-रोहित : तीन लगातार शतकीय साझेदारी करने वाली पहली भारतीय जोड़ी
123 v ऑस्ट्रेलिया, सिडनी
136 v पाक, बर्मिंघम
138 v श्रीलका, ओवल
चैंपियंस ट्रॉफी के 7 मैचों में रोहित-शिखर में चौथी बार 100+ की साझेदारी. दोनों ने चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी शतकीय भागीदारी निभाई.
चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर-रोहित की जोड़ी
2013 – 127, 101, 58, 77, 19
2017 – 136, 138
भारत-श्रीलंका के बीच यह 150वां वनडे है, जो किसी भी दो टीमों के बीच अब तक सबसे ज्यादा है. भारत ने इस मैच से पहले तक 83 और श्रीलंका ने 54 मुकाबले जीते हैं.
दो टीमों के बीच सर्वाधिक वनडे
150 भारत-श्रीलंका
147 पाक-श्रीलंका
139 ऑस्ट्रेलिया-इंडीज
136 ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड
136 ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड
133 पाक-इंडीज
128 पाक-भारत
123 भारत-ऑस्ट्रेलिया
116 भारत-इंडीज
-चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है. एक बार फिर भारतीय टीम में स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को कप्तान विराट कोहली ने बाहर रखा.पाकिस्तान के विरुद्ध भी अश्विन टीम से बाहर बैठे थे.
-श्रीलंका टीम के लिए चोटिल खिलाड़ी चमारा कापुगेदरा के स्थान पर दानुष्का गुनाथिलका टीम में आए. वह सलामी बल्लेबाज की भूमिका में रहे.