नई दिल्ली: 1 जून से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना होने से पहले मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस कर रही थी। उस प्रेस कांफ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पत्रकारों के सवालों के जावब दे रहे थे। पत्रकारों के उन्हीं सवालों में एक सवाल पाकिस्तान के साथ होनेवाले मैच के बारे में था। हलांकी कोहली ने बाकी सवालों के जवाब बेबाकी से दिये थे। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के साथ खेलने के मुद्दे पर कोहली खीज उठे।
प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकार ने विराट कोहली से पूछा था मौजूदा घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए क्या पाकिस्तान के साथ मैच खेलना सही होगा। पत्रकार के इस सवाल पर विराट कोहली ने कहा आपका इस बारे में क्या सोचना है। सवाल के बदले इस सवाल पर रिपोर्टर ने कहा हम इस बारे में आपका विचार जानना चाहते हैं। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि आप पहले ही इस बारे में अपनी राय बना चुके हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 1 जून से इंग्लैंड में शुरु हो रहा है। जिसमें भारत का पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान से साथ एजबेस्टन में होगा।