पाकिस्तान को धो चुके हैं विराट कोहली, लेकिन इस पाक तेज गेंदबाज ने उनको ‘डराया’, कहा- मैंने तो विराट को…

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी में खिताब की रक्षा के लिए उतरने जा रही टीम इंडिया को पहले ही मैच में ऐसी टीम से भिड़ना है, जिसकी टक्कर देखने को फैन बेताब रहते हैं. हो भी क्यों न, इनका मुकाबला भी तो बेहद रोमांचक होता है. इसका रोमांच इसलिए और बढ़ जाता है क्योंकि भारत और पाकिस्तान की टीमें काफी समय से आईसीसी के ही टूर्नामेंट में आमने-सामने होती हैं. मतलब यह मौका लंबे इंतजार के बाद मिलता है. अब जब एक बार फिर दोनों ही टीमें दो-दो हाथ करने के लिए तैयारी कर रही हैं, तो माइंडगेम भी शुरू हो गया. और हमेशा की तरह पाक के निशाने पर कप्तान विराट कोहली हैं, जो उन्हें खासा परेशान करते रहे हैं. भले ही विराट पाक की कई बार पिटाई कर चुके हैं, लेकिन उनका एक तेज गेंदबाज विराट को डराने की कोशिश कर रहा है…
पाकिस्तान को धो चुके हैं विराट कोहली, लेकिन इस पाक तेज गेंदबाज ने उनको 'डराया', कहा- मैंने तो विराट को...
वैसे टीम इंडिया ने आईसीसी के सभी बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान को जीत का मौका नहीं दिया है, लेकिन मिनी वर्ल्ड कप मतलब चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम जीत के मामले में उससे आगे हैं. संभवतः इसी दम पर पाक के कप्तान और खिलाड़ी रोमांचित हैं और टीम इंडिया को चेता रहे हैं. हालांकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने एक दूसरे ही आधार पर विराट को चुनौती दी है…

4 में से 3 बार

वास्तव में जुनैद खान अब तक चार मुकाबलों में विराट कोहली के सामने आए हैं और इनमें से तीन बार उनका विकेट लेने में सफलता हासिल कर चुके हैं. एक तरह से वह विराट कोहली को याद दिलाना चाहते हैं कि उनके सामने विराट फिर असहज होंगे. हालांकि जुनैद को यह नहीं भूलना चाहिए कि विराट पिछले तीन मैचों में पाकिस्तान का बुरा हाल कर चुके हैं और टीम इंडिया को अपने बल्ले के दम पर जीत दिला चुके हैं. जुनैद खान ने एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बात करते हुए विराट कोहली को चेताते हुए कहा, ‘हम दोनों एक-दूसरे के सामने चार बार खेले हैं, जिनमें से तीन बार मैंने उनका विकेट लिया है. वह शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन मेरे सामने फेल रहे हैं.’

वैसे पिछले तीन मैचों में विराट कर चुके हैं पाक का बुरा हाल

अंतिम बार जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान से दो-दो हाथ किया था, तो टीम के कप्तान थे एमएस धोनी और टूर्नामेंट था टी-20 वर्ल्ड कप. यह मुकाबला 19 मार्च 2016 को खेला गया था, जो दोनों के बीच साल का दूसरा मुकाबला था. इसमें जीत के साथ ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्डकप मैचों में लगातार 11 मैच जीत का रिकॉर्ड बन लिया था. इसमें विराट कोहली के बल्ले से जमकर रन बरसे. उन्होंने 37 गेंदों में 55 रनों की नाबाद पारी खेली थी. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 118 रन बनाए थे, जिसे भारत ने 4 विकेट खोकर 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया.

इससे पहले साल 2016 में ही एशिया कप में  बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में विराट ने पाक को धोया था. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 17.3 ओवर में 83 रन पर सिमट गई थी. टीम इंडिया की ओर से आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने 2-2 विकेट लिए थे और पाक बल्लेबाजों की उनके सामने बिल्कुल नहीं चली. जवाब में भारत ने 15.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. एक बार फिर विराट कोहली का बल्ला गरजा. उन्होंने 49 रन बनाए. भारत ने पाकिसता को 5 विकेट से हराया था.

साल 2015 में वनडे वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली ने पाक गेंदबाजों की खूब पिटाई की थी. यह भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2015 में खेला गया एकमात्र मुकाबला था, जो वनडे वर्ल्ड कप, 2015 में हुआ था. पूल-बी के चौथे मैच में भारत की ओर से विराट कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी. विराट कोहली ने 107 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने 76 रन से मात दी थी. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 300 रन बनाए थे. बाद में पाकिस्तान टीम 224 रन पर सिमट गई.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com