इस तरह की प्रतियोगिताएं हर दो साल में होती हैं इसलिए ये महत्वपूर्ण हैं। ऑस्ट्रेलिया का इन प्रतियोगिताओं में बेहतरीन रिकॉर्ड है इसलिए हम जी-जान के साथ इस प्रतियोगिता में उतरेंगे। हम क्या, हर टीम इसमें जीत हासिल करना चाहती है इसलिए हम इसपर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। भारत में टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एक साथ खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम चिर प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने चैंपियन्स ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेगी। इससे पहले उसे श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलने हैं। स्मिथ ने कहा, हमें तैयारी के पहले अभ्यास का खोड़ा वक्त मिला है इसमें खिलाड़ियों को बल्लेबाजी के अभ्यास का मौका मिलेगा। हमारे पास कुछ विकल्प हैं हमारी टीम कई उम्दा बल्लेबाज हैं। किसे अंतिम ग्यारह में शामिल किया जाए इसका फैसला अभ्यास मैचों के बाद होगा।
इंग्लैंड घर में अच्छा खेलती है और उनकी टीम के कई मैच विजेता खिलाड़ी है। इंग्लैंड के अलावा दूसरी टीमें भी बेहतरीन हैं। भारत-दक्षिण अफ्रीका विश्वस्तरीय टीमें हैं। इसके अलावा अन्य टीमें अपने दिन किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखती हैं। स्मिथ ने आगे कहा, हम अभ्यास मैचों को गंभीरता से लेंगे। हमें पिछले कुछ समय से एक साथ नहीं खेले हैं ऐसे में अभ्यास मैचों में हमें एक बार फिर एकजुट होने और वनडे क्रिकेट की लय पाने का मौका मिलेगा।