सुंदर दिखने के लिए कुछ कारगर घरेलू उपाय भी हैं. जिन्हें अपनाकर जहां आप सुंदर दिख सकते हैं वहीं इसके कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में –
नींबू निखारे रंग-
नींबू का रस बहुत गुणकारी होता है. चेहरे के रंग को निखारने में नींबू के रस बहुत ही कारगर है. नींबू का रस चेहरे पर लगाने से चेहरे की गंदगी को निकालता है. चेहरे की त्वचा को कोमल बनाता है. नींबू का रस चेहरे पर लगाएं. दस मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. ऐसा नियमित करने से चेहरे का रंग निखरने लगता है. ध्यान रहे कि नींबू का रस चेहरे पर लगाने के बाद धूप में न निकलें. जलन होने पर रस को पीने में मिलाकर लगाएं.
हल्दी बनाए गौरा
हल्थी के फायदे से तो सभी परचित हैं. हल्दी पाउडर,बेसन और नींबू का रस मिलाकर इसका उबटन बना लें और उसे चेहरे पर लगाएं. इस उबटन को 10 मिनट तक चेहरे पर लगाएं इसके बाद इसे पानी से धो दें. ऐसा हफ्ते में कम से कम दो से तीन बार करें. इसका असर दिखाई देने लगेगा. इस उबटन चेहरे के दाग को भी कम कर देगा और चेहरे की त्वचा को सुंदर और मुलायम बनाएगा.
दूध और शहद का प्रयोग
जिन लोगों का चेहरा रूखा और बेजान नजर आता है उन्हें दूध और शहद को मिलाकर लगाना चाहिए. एक चम्मच दूध में एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इस मिश्रण से चेहरे की मालिश करें. ऐसा नियमित कर सकते हैं. नहाने से पहले ऐसा करें. मालिश करने के 15 मिनट बाद धो लें. इससे ड्राइनेस की समस्या से आराम मिलेगा.
पपीता पीसकर लगाएं
पपीता को पीसका इसे चेहरे पर लगाएं. पपीता का पेस्ट चहरे पर लगाने के 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से इसे धो दें. ऐसा करने से चेहरे की त्वचा बहुत ही कोमल हो जाएगी. और निखार आएगा.
टमाटर और नींबू का रस मिलाकर लगाएं
टमाटर और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. ऐसा करने से त्वचा में निखार आएगा. जो धूप में अधिक निकलते हैं उन्हें टमाटर और नींबू का रस मिलाकर जरूर लगाना चाहिए. इसे लगाने से धूप का प्रभाव चेहरे पर नहीं पड़ता है. चेहरे का रंग भी निखकर आता है.