चेपॉक में गेंदबाजों या बल्लेबाजों को होगा राज?

भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीका महिला टीम के लिए अभी तक कुछ अच्छा नहीं घटा है। पहले वनडे सीरीज में उसे क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी। उसके बाद एकमात्र टेस्ट मैच में भी उसे शिकस्त मिली। अब टी20I सीरीज में वह वापसी करना चाहेगी। सीरीज का पहला मैच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां कि पिच गेंदबाजों की मददगार साबित हुई है।

भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच पहली टी20 मैच चेपॉक में खेला जाएगा। एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय समायनुसार शाम 7 बजे मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इससे पहले वनडे सीरीज और एकमात्र टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को हरा चुकी है।

इस सीरीज से पहले भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया था। वहीं, दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी टी20I सीरीज 2-1 से गंवाई है। भारत टी20I सीरीज को भी जीतने के इरादे से उतरेगा।

IND W vs SA W पिच रिपोर्ट
एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में पिच हमेशा ही गेंदबाजों मददगार साबित हुई है। इस पिच पर स्पिनर्स का रोल अहम होता है। तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज इस पिच पर खूब रन बना सकते हैं। यहां आखिरी बार 2016 में इंग्लैंड और पाकिस्तान महिला टीम के बीच टी20I मैच खेला था। कुल 228 रन बने थे और 15 विकेट गिरे थे।

टी20I सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड
भारतीय महिला टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा छेत्री (विकेट कीपर), ऋचा घोष (विकेट कीपर), जेमिमा रोड्रिग्स , सजाना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्रकार, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी

दक्षिण अफ्रीका की टीम- लौरा वोलवार्ड (कप्तान), एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर, सिनालो जाफ्ता, मेरिजेन कैप, अयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, सुने लुस, एलिज-मारी मार्क्स, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायोन

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com