सिनेमाघर में फिल्म शुरू होने से पहले एक युवक दो छात्राओं के साथ सेल्फी ले रहा था। चेन्नई,जेएनएन। चेन्नई के एक सिनेमाघर में शानिवार को राष्ट्रगान को लेकर तीन लोगों के साथ मारपीट की एक घटना सामना आई है।
बताया जा रहा है सिनेमाघर में फिल्म शुरू होने से पहले एक युवक दो छात्राओं के साथ सेल्फी ले रहा था। जिसके बाद करीब 20 लोगों के समूह ने इन तीनों पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगा मारपीट शुरू कर दी।
अशोक नगर स्थित काशी थिएटर में सुबह साढ़े ग्यारह बजे वाले शो में फिल्म चेन्नै-28-।। की स्क्रीनिंग से पहले राष्ट्रगान में ये तीन लोग खड़े नहीं हुए थे। जिसके बाद जैसे ही फिल्म के बीच इंटरवल हुआ, हॉल में ही हाथापाई शुरू हो गई।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की मांग, समान नागरिक संहिता की जगह बने राष्ट्रीय कानून गौरतलब है कि 30 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने सिनेमाघरों में फिल्म दिखाने से पहले राष्ट्रगान बजाने का आदेश दिया था। कोर्ट ने ये भी कहा था
कि राष्ट्रगान बजाते वक्त स्क्रीन पर तिरंगा दिखाया जाए। साथ ही, हॉल में मौजूद लोग राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े हों। बाद में सिनेमाघरों में फिल्म से पहले राष्ट्रगान बजाने के आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने बदलाव किया। कोर्ट ने दिव्यांग लोगों को राष्ट्रगान के समय खड़े होने से छूट दे दी। हालांकि, अदालत ने आदेश में कोई बड़ा बदलाव करने से मना कर दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal