कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी तेज हो गई हैं। इसी क्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बंगलूरू में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाभारत का जिक्र किया है। सिद्धारमैया ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव एक वार की तरह है। जिसमें हम ‘पांडव’ हैं जो सही रास्ते पर चल रहे हैं और बीजेपी के लोग ‘कौरव’ हैं जो गलत रास्ते पर चल रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मीटिंग करने के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा था कि राहुल गांधी को यह जानकर खुशी हुई कि हमारी सरकार के खिलाफ एंटी-इनकंबेंसी नहीं है और घोषणा पत्र में कहे गए सारे काम पूरे किए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया था कि वह कर्नाटक में अप्रासंगिक मुद्दों को उठा रही है। क्योंकि उसके पास बस यही एक मुद्दा बचा है।
कर्नाटक सीएम ने अपने इस बयान में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित पीएम मोदी को भी हिंदुत्व का मुद्दा उठाने पर सवाल करते हुए कहा था कि उनके पास बस हिंदुत्व ही चुनावी मुद्दा बचा है।