बीजेपी नेता राकेश सिन्हा की ओर से कहा गया कि असम, पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल में भी बीजेपी अपनी ताकत दिखाएगी. असम में इस बार जीत के बीजेपी का वोट प्रतिशत भी बढ़ेगा.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग शुक्रवार की शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इस दौरान पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी के चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि पश्चिम बंगाल में इस बार 6 से 8 चरणों के बीच चुनावों को कराया जा सकता है.
पश्चिम बंगाल में इस बार भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस में कड़ा मुकाबला है. बीजेपी की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि इस बार उनकी सरकार बनेगी और बीजेपी 200 सीटें जीतेगी. यही कारण है कि पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक बीजेपी के सभी बड़े नाम बंगाल के रण में कूदे हैं.
पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान आज ही हो सकता है. राजनीतिक दलों की ओर से चुनावों की तैयारी की जा रही है. इस बीच पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर विशेष पूजा का आयोजन किया जा रहा है.
कोलकाता स्थित मुख्यमंत्री आवास पर विशेष पूजा का आयोजन हो रहा है, यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी मौजूद रहने की संभावना है.
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार चुनावी मोड में हैं. बीते दिन ममता बनर्जी कोलकाता की सड़कों पर स्कूटी चलाती आईं. पेट्रोल और डीजलों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ उन्होंने स्कूटी चलाकर विरोध दर्ज कराया.
बंगाल में चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले भारतीय जनता पार्टी ने भी हुंकार भर दी है. बीजेपी के राकेश सिन्हा का कहना है कि बंगाल में भगवा लहर और मोदी लहर चल रही है. बंगाल में जिस तरीके से अराजकता, हिंसा और कुशासन का माहौल है वहां अब बीजेपी का ही परचम लहरेगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
