अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) की चीन के प्रति नाराजगी जारी है। ट्रंप ने कहा है यदि दोबारा वे जीतकर सत्ता में आते हैं तो चीन पर अमेरिका की निर्भरता को खत्म कर देंगे। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण खत्म हो जाने के बाद बीजिंग के साथ संबंधों को लेकर कहा कि इसके बाद दोनों देशों के बीच संबंध पहले की तरह नहीं हो पाएंगे क्योंकि वे कभी इस बात को नहीं भूल सकेंगे कि वायरस चीन से आया है।

न्यूपोर्ट वर्जिनिया में शुक्रवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की इकोनॉमी काफी अच्छी चल रही थी लेकिन चीन से आए घातक वायरस ने सब तहस नहस कर दिया। ट्रंप ने कहा, ‘उन्हें ऐसा नहीं होने देना चाहिए था। हम कभी नहीं भूलेंगे। हमने सीमाएं बंद कर दीं, लोगों की जिंदगियों को बचाया। अब हम दोबारा उठ रहे हैं।’ वायरस के कारण दुनिया में सबसे अधिक संक्रमित देशों में अमेरिका है।
2 लाख से अधिक अमेरिकियों की इस संक्रमण के कारण मौत हो गई और देश की इकोनॉमी भी जर्जर अवस्था में पहुंच गई है जिसके कारण लाखों लोगों की नौकरियां चली गई। ट्रंप ने कहा कि यदि उन्हें दोबारा पावर दी जाती है तो अगले चार सालों में वे अमेरिका को दुनिया का सुपरपावर बना देंगे। उन्होंने कहा, ‘हम चीन से हमेशा के लिए अपनी निर्भरता को खत्म कर देंगे।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal