केंद्रीय जहाजरानी व जलमार्ग मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि चीन में फंसे 23 भारतीय नाविक 14 जनवरी को स्वदेश लौट आएंगे। मालवाहक पोत एमवी जग आनंद जापान के चिबा की ओर यात्रा शुरू करने वाला है।
मांडविया ने एक ट्वीट में कहा, ‘चीन में फंसे हमारे नाविक भारत आ रहे हैं। पोत एमवी जग आनंद जिस पर चालक दल के 23 भारतीय सदस्य सवार हैं, चालक दल में बदलाव के लिए चिबा, जापान की ओर यात्रा शुरू करने वाला है और ये 14 जनवरी को भारत पहुंचेंगे।
हालांकि बाद में केंद्रीय मंत्री ने एक अपडेट देते हुए कहा कि भारतीय नाविक 14 जनवरी को जापान के चीबा पोर्ट पहुंचेंगे और उसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद भारत वापस लौटेंगे.
दोनों जहाजों पर फंसे क्रू ऑस्ट्रेलियाई कोयला लेकर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें माल उतारने की अनुमति नहीं मिली. चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी व्यापार जंग के बीच भारतीय नाविक महीनों से जहाज पर फंसे हुए हैं.
केंद्रीय मंत्री ने इसके लिए प्रधानमंन्त्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और कहा कि यह काम सिर्फ मोदी के मजबूत नेतृत्व के कारण संभव हो सका है। उन्होंने ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी का भी आभार जताया जो, इस काम मे विशेष मदद कर रही है।
गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव के कारण यह सभी नाविक कई माह से चीन में फंसे हुए थे। कुछ खबरों के अनुसार पिछले दिनों एक नाविक ने आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद यह मामला विशेष तौर पर चर्चा में आया।