चीन की बात ही निराली है। 2017 के एक मामले में वहां के गुईशान चिड़ियाघर में असली पेंग्विन की जगह दर्शकों को खिलौना देखने को मिला। कुछ दिन बाद यूहे जू में साइबेरियन बाघों के बाड़े में दर्शकों को कुत्ता दिखाई दिया। नया मामला वुहान के करीब जियुफेंग फॉरेस्ट जू का है। जहां गए दर्शकों का ध्यान उस बाड़े ने खींचा जिसपर भेड़िया की प्लेट लगी हुई थी, लेकिन वहां कुत्ता टहलते हुए दिखा।
फिर क्या था, टिकट पर खर्च हुए धन की दलील देते प्रशासन पर दर्शक बिफर पड़े। चिड़ियाघर प्रशासन के पास भी वाजिब तर्क था।प्रशासन ने बताया कि बाड़े में भेड़िया अभी भी मौजूद है लेकिन वह पीछे सो रहा है। ये भेड़िया बहुत आक्रामक है जिसके चलते अन्य भेड़ियों से इसे अलग रखा गया। बाद में ये अकेलेपन से अवसाद का शिकार हो गया। लिहाजा इसका साथ देने के लिए दो कुतियों को बाड़े में रखा गया था।