चीनी कंपनी itel ने भारत में एक नया स्मार्टफोन Vision 1 लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने दावा किया है ये भारत में लॉन्च किया जाने वाला वॉटर ड्रॉप नॉच वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. itel Vision 1 की कीमत 5,499 रुपये है.
itel Vision 1 की खरीदारी पर 799 रुपये कीमत वाला ब्लूटूथ वायरलेस हेडसेट फ्री दिया जा रहा है. इसके अलावा कैशबैक ऑफर के तौर पर रिलायंस जियो की तरफ से एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जाएगा.
itel Vision 1 में 6.08 इंच की 2.5D कर्व्ड HD+ डिस्प्ले दी गई है. ये स्मार्टफोन 1.6 Ghz ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर चलता है. डिस्प्ले में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. इस स्मार्टफोन में Android 9 Pie प्रोसेसर दिया गया है.
itel Vision 1 में 2GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा बेस्ड फेस अनलॉक फीचर भी है.
itel Vision 1 में फोटॉग्रफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा दिया गया है. प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसर लेंस 0.08 मेगापिक्सल का है.
सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में AI बेस्ड कैमरा फिल्टर और स्टिकर्स भी दिए गए हैं.
इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE का सपोर्ट है. इस स्मार्टफोन को ग्रेडिएशन ब्लू और ग्रेडिएशन पर्पल कल वेरिएंट में खरीद सकते हैं.