पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शौषण का आरोप लगाने के बाद लापता हुई छात्रा को पुलिस ने ढूंढ लिया है. जानकारी के अनुसार,
छात्रा को राजस्थान से बरामद किया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम को छात्रा के राजस्थान में होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और छात्रा को बरामद कर लिया.
आरोप लगाने वाली छात्रा अपने एक दोस्त के साथ बरामद हुई है. इस मामले में पुलिस कई दिनों से जांच में लगी हुई थी. छात्रा के गायब होने की सूचना मिलने पर पुलिस जगह-जगह उसे तलाश कर रही थी. शाहजहांपुर हॉस्टल में छात्रा के रूम को पुलिस ने सील कर दिया है. छात्रा 24 अगस्त से लापता थी, जिसको आज पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है.
24 अगस्त की शाम एसएस लॉ कालेज की एलएलएम की छात्रा ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने स्वामी चिन्मयानंद पर संगीन आरोप लगाये थे. इसके बाद से छात्रा लापता हो गई थी. इसके साथ ही छात्रा ने वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मदद की गुहार लगाई थी. इस मामले को लेकर मंगलवार (27 अगस्त) को पीड़ित परिवार ने केस दर्ज कराया है.