यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचे। सीएम ने अशावर माता मंदिर में दर्शन कर पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सीएम के चित्रकूट पहुंचने से जिले के विकास को पंख लगने की उम्मीदें और बढ़ी हैं।

सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के रामायणकालीन अति प्राचीन परंपरा के वाहक दो ऋषियों की जयंती है। पहले वाल्मीकि जी जिन्होंने भगवान राम से साक्षात्कार कराया है।
प्रधानमंत्री मोदी को आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना देने वाले राष्ट्रऋषि नानाजी की जयंती है।
सीएम बोले मैं दोनों को नमन करता हूं। उन्हाेंने कहा कि अर्से से यहां आना चाहता था। हजारों साल पहले भगवान राम प्रयाग आए। वहां से वाल्मीकि जी से मिलकर चित्रकूट गए थे। जो कि हजारों वर्षों की विरासत को समेटे रामायणकाल का स्मरण कराता है।
चित्रकूट का दर्शन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। प्रभु श्रीराम का चित्रकूट आज नए कदम बढ़ा रहा है। यही तो रामराज्य है, जहां किसी प्रकार की कोई भेदभाव नहीं है। सीएम ने कहा कि लालापुर और राजापुर को जोड़कर पर्यटन का नया स्वरूप विकसित करेंगे।
बुंदेलखंड में चित्रकूट वायु सेवा से जुड़ेगा। पहाड़ी पर हवाई अड्डा पर उतरने का सौंदर्य होगा। ग्रामीण क्षेत्र को स्वावलंबन की दिशा में बढ़ाएंगे। उन्होंने आधुनिक भारत मे ग्रामीण स्वावलंबन का सपना देखा था। उसके हम सभी एक साथ जुटेंगे। सीएम ने रामायण पर शोध की कार्ययोजना बने व तुलसी जन्मस्थली के विकास पर जोर दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal