धर्मनगरी चित्रकूट में आज सुबह भारी वर्षा के कारण मंदाकिनी नदी उफान पर है। अब वहां पर बाढ़ के हालात बन गए हैं। शहर में जगह-जगह पर पानी एकत्र है, जबकि मंदाकिनी नदी खतरे के निशान से सिर्फ 50 सेमी दूर है। नदी में लगातार पानी बढ़ रहा है।
धर्मनगरी में आज तड़के झमाझम बारिश के बाद सुबह से ही लोग बेहाल हैं। बारिश के कारण रेलवे ट्रैक समेत शहर में जगह-जगह जलभराव है। जिसके कारण मालगाड़ी समेत कई ट्रेनें प्रभावित हैं। चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर पानी भरने से दो घंटे से आवाजाही प्रभावित है। एक मालगाडी को भरतकूप में रोका गया। इसके साथ कुछ यात्री गाडिय़ों के भी प्रभावित होने की सूचना है। जल भराव से नए निर्माण की खामियां उजागर हुई हैं। स्टेशन परिसर में भी जगह जगह जल भराव हो गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal