Kuzhi Paniyaram served with coconut chutney and sambar- South Indian breakfast with black lentils and rice

चायनीज और भारतीय का मिश्रण चिल्ली अप्पम…

सामग्री : 

इडली बैटर – 2 कप
शिमला मिर्च – 2
हरा धनिया – 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
तेल – 2 टेबल स्पून
अदरक – 1 इंच टुकड़ा (लम्बे पतले टुकड़े काट लीजिये)
टोमॅटोसॉस – 2 टेबल स्पून
सोया सॉस – 1/2 छोटी चम्मच
चिल्ली सॉस – 1/2 छोटी चम्मच
सिरका – 1 छोटी चम्मच
नमक – 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
लाल मिर्च पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच से कम

Kuzhi Paniyaram served with coconut chutney and sambar- South Indian breakfast with black lentils and rice

 

विधि:

# इडली के घोल में 1/4 छोटी चम्मच नमक डाल कर मिक्स कर लीजिए. अप्पम मेकर को गरम कीजिए और इसके प्रत्येक खाने में थोडा़-थोडा़ तेल डालिये.

# चमचे से मिश्रण लीजिये और प्रत्येक खाने में एक चम्मच इडली का घोल डाल कर भरते जाएं. सभी खाने भर देने के बाद इसे 2 मिनिट के लिए ढककर, मीडियम धीमी आग पर पकने दीजिए, नीचे से हल्के ब्राउन होने तक सेक लीजिये.

# अब इन्हें पलट दीजिए, अप्पम को दोनों ओर से हल्के गोल्डन ब्राउन होने तक सेक लीजिए. सिके हुये अप्पम को निकाल कर प्लेट में रखिये और दूसरे अप्पम भी इसी प्रकार सेकिये, सारे अप्पम इसी तरह बनाकर तैयार कर लीजिये.

# शिमला मिर्च को धोइये और बीज हटा कर छोटे-छोटे टुकडों में काट लीजिए.

# कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये, गरम तेल में बारीक कटा हुआ अदरक और शिमला मिर्च डाल कर इसे धीमी आंच पर ढककर के 1 मिनिट के लिए पका लीजिए.

# अब इसमें टोमॅटो सॉस, नमक, चिल्ली सॉस, सिरका, सोया सॉस, लाल मिर्च पाउडर डालकर सभी चिजों को अच्छे से मिला लीजिए.

# अब इसमें अप्पम डाल कर अच्छे से मिक्स करते हुए पका लीजिए और थोडी़ सी ताजा क्रस्ड काली मिर्च डाल कर मिला लीजिए.

# चिल्ली अप्पम बनकर तैयार हैं इन्हें प्लेट में निकाल लीजिए और हरे धनिये से सजाते हुए गरमा गरम परोसिये और खाइये.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com