चीन के हेबेई प्रांत में नवघोषित शियोंगान न्यू एरिया के विकास में सहयोग के लिए देश का सरकारी चाइना डेवलपमेंट बैंक (सीडीबी) 130 अरब युआन (18.9 अरब डॉलर) का ऋण उपलब्ध कराएगा।

बैंक ने बताया कि इस ऋण का इस्तेमाल हेबेई प्रांत के शियोंगान न्यू एरिया में यातायात नेटवर्क, बुनियादी ढांचा और पारिस्थितिकी सुधार के लिए किया जाएगा। सीडीबी मार्च के अंत तक हेबेई प्रांत के विकास में सहयोग के लिए 800 अरब युआन से अधिक का ऋण दे चुका है।
शियोंगान न्यू एरिया की आधिकारिक घोषणा एक अप्रैल को हुई थी। यह बीजिंग से 100 किलोमीटर दूर दक्षिण में है, जो 20 से 25 लाख की आबादी के साथ 2,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal