राजस्थान की सियासी तपिश भी उफान मारने लगी है. राजनीतिक पार्टियां हर सीट का जायजा लेने अपने दिग्गज नेताओं को भेज रही हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) कैसे पीछे छूटती? मारवाड़ की जालोर लोकसभा सीट पर सियासी गणित और पार्टी कार्यकर्ताओ की नब्ज टटोलने के लिए बीजेपी के नेताओं ने जालोर और सिरोही में डेरा जमा रखा है. इसी सिलसिले में सिरोही पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र का दौरा किया और क्षेत्र में चुनावी माहौल का जायजा लिया.