चमक उठेगी किस्मत, वार के हिसाब से उपाय करने से

कहते हैं सभी भगवानो का संबंध किसी ना किसी खास रंग से होता है. ऐसे में अगर वार के अनुसार संबंधित रंग की कोई एक खास वस्तु घर लाकर रख दी जाए तो कई लाभ पाए जा सकते हैं. जी हाँ, वहीं अगर बहुत कोशिश करने पर भी कामों में सफलता नहीं मिल रही या काम बिगड़ते जा रहे हैं तो आप वार के अनुसार घर लेकर आएं इनमें से कोई 1 चीज. आइए जानते हैं इन चीज़ों के बारे में.

जरूर करें ये उपाय – 

# सोमवार: कहा जाता है सोमवार शिवजी का दिन है इस कारण से इस दिन सफेद रंग शुभ माना जाता है. वहीं अगर आपको लगातार असफलता मिल रही है तो सोमवार को सफेद रंग की की मुर्ति घर के हाल मे लाकर रख दें.

# मंगलवार :  कहा जाता है यह हनुमान जी का दिन होता है और इस दिन घर के मंदिर मे लाल या आरेंज रंग का कोई शो-पीस घर की दक्षिण दिशा मे लाकर रखना बेहद शुभ होता है.

# बुधवार: कहा जाता है भगवान गणेश का दिन है जिन्हे दुर्वा सबसे ज्यादा प्रिय है इस कारण से इस दिन हरे रंग की कोई तस्वीर लाकर घर के मेनगेट के पास या समाने स्थापित करें।

# वीरवार: आप जानते ही होंगे गुरूवार बृहस्पति देव का दिन होता है और इस दिन पीले रंग की कोई भी वस्तु घर के कीचन मे कहीं भी रख दे इससे लाभ होता है.

# शुक्रवार: कहते हैं शुक्रवार देवी का दिन होता है इस कारण से इस दिन गुलाबी और लाल रंग का कपड़ा या की चुनरी ले कर घर के मंदिर मे रखें.

# शनिवार: कहते हैं शनि देवता को समर्पित इस दिन नीले या काले रंग की कोई तस्वीर या शओ-पीस सीढ़ीयों के आस-पास रखें.

# रविवार: रविवार सूर्यदेव के दिन किसी भी1 रंग की कोई वस्तु लाकर बच्चों के कमरे मे रख दे इससे लाभ होगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com