घूमर गाने पर अमेरिका में 'आइस डांस', वायरल हुआ VIDEO

घूमर गाने पर अमेरिका में ‘आइस डांस’, वायरल हुआ VIDEO

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’  25 जनवरी को रिलीज हो चुकी है. फिल्म के गाने घूमर का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. अमेरिका में एक भारतीय आइस स्केटर भंडारी ने  ‘आइस’ पर स्केटिंग करते हुए डांस परफॉर्म किया है. उनके डांस का वीडियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है.घूमर गाने पर अमेरिका में 'आइस डांस', वायरल हुआ VIDEO

मयूरी अमेरिकन-भारतीय एक्ट्रेस और आइस स्केटर हैं. स्केटिंग के दौरान गाने की धुन पर मयूरी के डांस मूव्स देखकर शायद फिल्म में पद्मावती बनकर इस गाने में डांस करने वाली एक्ट्रेस दीपिका भी हैरान हो सकती हैं.

26 जनवरी को यू-ट्यूब पर पोस्ट हुए वीडियो को अबतक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

गाने पर परफॉर्मेंस देते हुए मयूरी ने कहा, मैंने इस गाने पर प्रस्तुति देकर फिल्म को एक ट्र‍िब्यूट देना चाहती हूं क्योंकि मैं राजस्थानी हूं, मैं गर्व से इस गाने पर स्केट कर रही हूं.

मयूरी के इस वीडियो पर कई लोगों ने उनकी तारीफ करते हुए उनके डांस की सराहना की है.

बता दें कि घूमर राजस्थान का नृत्य है, नई दुल्हन के घर में आने पर महिलाएं ये डांस करती है.

घूमर के दौरान किसी भी आदमी का  प्रवेश करना मना है.

फिल्म रिलीज से पहले इस गाने पर दीपिका के डांस को लेकर भी काफी हंगामा किया गया था.

लेकिन दीपिका के डांस के बाद घूमर के सपोर्ट में कई लोगों ने इस गाने पर परफॉर्म करके सोशल मीडिया पर इसे वायरल किया था.

लेकिन अगर देखा जाए तो मयूरी का घूमर डांस अबतक की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस है. (सभी फोटो मयूरी भंडारी के वीडियो से साभार)

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com