आवश्यक सामग्री
3/4 कप ठंडा दूध
1 कप वनीला आइसक्रीम
1 छोटा चम्मच चीनी,
तो1/8 छोटा चम्मच वनीला एक्सट्रेक्ट (या 3-4 बूंद वनीला एसेंस)
विधि
– दूध, वनीला एक्सट्रेक्ट (या वनीला एसेंस) और चीनी एक मिक्सी की बड़ी जार में डालें. (यदि वनीला एक्सट्रेक्ट या एसेंस उपलब्ध नहीं है तो चिंता न करें उसके बीना तैयार किया हुआ मिल्क शेक भी टेस्टी लगता है.) वनीला आइसक्रीम
– अब जार में वनीला आइसक्रीम डालें.वनीला चीज़ केक की रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें…
– इसे भी अच्छी तरह ग्राइंड कर लें.
– एक गिलास में मिल्क शेक डालें और सर्व करें.वनीला आइस क्रीम मॉकटेलनोट-
– गाढ़ा मिल्क शेक बनाने के लिए 1/2 कप दूध और 1 कप आइसक्रीम का इस्तेमाल करें.
– बदलाव के लिए, इसे व्हीप्ड क्रीम के साथ गार्निश करें और ऊपर से चॉकलेट सेंव छिड़ककर और भी लजीज बना सकते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
