आए दिन आने वाले अपराध के मामले सभी को हैरान परेशान कर रहे हैं. ऐसे में हाल ही में जो मामला सामने आया है वह मेरठ का है. इस मामले में जो कुछ हुआ है वह सुनकर आप सभी के होश उड़ जाएंगे. यह मामला नौचंदी थाना क्षेत्र का है जहाँ घरेलू काम करने वाली एक किशोरी से मालिक युवक ने बलात्कार की वारदात को अंजाम दे दिया है. इस मामले में युवती का शोर सुनकर लोगों की भीड़ लग गई और उसके बाद जो हुआ वह सुनकर आप सभी के होश उड़ जाएंगे.
इस मामले में मिली खबरों के अनुसार लोगों के हंगामा करने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर नौचंदी नीरज सिंह ने बताया है कि हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर भेजी थी.
इस मामले में मिली खबरों के अनुसार लोगों ने एक किशोरी से रेप होने की बात बताई है लेकिन थाने में इस मामले की शिकायत नहीं आई है. आप सभी को बता दें कि उसके बावजूद पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा और मामले के तह को खोद निकाला जाएगा .