महाराष्ट्र के पालघर में घर के बाथटब में डूबने से 18 महीने की बच्ची की मौत हो गई। दुर्घटना के समय बच्ची घर में अकेली थी। पुलिस प्रवक्ता हेमंत कटकर ने बताया कि घटना तब हुई जब बच्ची अवनी सोनवने सोमवार को विरार इलाके में स्थित घर में अकेली थी, उसके पिता भी काम के लिए बाहर गए थे और मां घर के बाहर कूड़ा फेंकने गयी थी।
पुलिस प्रवक्ता कटकर ने बुधवार देर रात जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि घर में खेलते समय बच्ची बाथरूम की ओर चली गई और पानी से भरे टब में गिर गई, जिसे उसकी मां ने स्नान करने के लिए पानी भरकर तैयार किया हुआ था। जब मां कूड़ा फेंककर घर लौटी, तो उसने देखा कि बच्ची बाथटब में सिर के बल गिरी हुई है। कटकर ने कहा कि उसने तुरंत बच्ची को टब से बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु की रिपोर्ट दर्ज की है।