घर बनवाने से पहले जान लें ये बातें कभी परेशान नहीं रहेंगे

अगर आप घर खरीदने या बनवाने पर बिचार कर रहे हैं तो आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए। वह है वास्तु-विज्ञान। चलती-फिरती या आधी-अधूरी जानकारी के साथ काम करना सही नहीं होता। वास्तु से जुड़ी ये बातें एकदम बेसिक हैं जो जाननी चाहिए…  

 वास्तु क्या है?
 घर में आनेवाली अच्छी और बुरी ऊर्जा को सही तरीके से परिभाषित कर पाने का ज्ञान ही वास्तु विज्ञान है। 
वास्तु दोष क्या है?
 
घर में प्रवेश करनेवाली ऊर्जा का प्रवाह और दिशा सही न होने पर इसका नकारात्मक प्रभाव उस घर में रहनेवाले लोगों पर पड़ता है। रसोई, मास्टर बेडरूम, पूजाघर, सीढ़ियां, मेनगेट, टॉइलट आदि जब सही जगह पर नहीं होते तो इनसे उत्पन्न होनेवाला दोष वास्तु दोष और वास्तु बाधा कहलाता है। 

क्या है जरूरी 
वास्तु दोष के प्रभावों से मुक्त रहने के लिए घर बनवाते समय अच्छे वास्तुशास्त्री को घर का नक्शा जरूर दिखाएं। दिशाओं की सही जानकारी लें और उस दिशा की खूबी के अनुसार ही घर का निर्माण कराएं। 

यह जानकारी भी लें 
सिर्फ दिशाओं की ही नहीं घर के कोणों की भी जानकारी लेना जरूरी है। क्योंकि निर्माण के बाद जब आप घर में फर्नीचर आदि अजस्ट करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि किस कोण में आप क्या सामान रख सकते हैं और किस कोण को खाली रखना है या हल्का सामान रखना है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com