भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि उत्तर भारत मंगलवार को घने कोहरे के साथ शीतलहर की मार भी झेलेगा. उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत कई राज्यों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया.
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते दिल्ली (Delhi Weather) के तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई. हालांकि मौसम विभाग ने कहा, ‘राहत केवल कुछ समय के लिए ही है, क्योंकि पश्चिमी हिमालय से उत्तर की ओर चलने वाली हवाएँ उत्तर भारत के न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी ला सकती है. मौसम विभाग ने गंभीर ठंड के प्रभाव को कम करने के लिए स्वास्थ्य चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के मुताबिक, लंबे समय तक ठंड के संपर्क में रहने पर फ्लू, नाक बहने जैसी बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है. अगर शरीर में कपकपाहट महसूस हो तो इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. लंबे समय तक ठंड के संपर्क में रहने से फ्रॉस्टबाइट हो सकता है. त्वचा पीली, कठोर और सुन्न पड़ जाती है और शरीर के अलग-अलग अंगों जैसे उंगलियों, पैर की उंगलियों, नाक या कान पर काले छाले दिखाई देने लगते हैं. गंभीर फ्रॉस्टबाइट होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें.
दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में आज घना कोहरा छाया हुआ है. इसके अलावा बर्फीली हवाओं के कारण ठिठुरन में इजाफा हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ (WD) के निकट आने से जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में बर्फबारी (Snowfall) हो सकती है. वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में सोमवार को बर्फबारी हुई. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के उत्तरी भागों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.
राजधानी दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही बादल भी छाए हुए हैं. दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी काफी कम रही. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने के अनुमान हैं.
शिमला में आज हुई बर्फबारी के बाद घरों और गाड़ियों के ऊपर बर्फ की मोटी परत जम गई. शिमला में बर्फबारी के कारण ज्यादातर सड़क मार्गों पर बाधा उत्पन्न हो गई है. सड़के फिसलन भरी हो गईं हैं.
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और उत्तरी राजस्थान के कई इलाकों में आज और कल तेज शीतलहर (Cold Wave) और घने कोहरा की स्थिति बन सकती है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में भी 29-31 दिसंबर तक सुबह में घना कोहरा रहने की भविष्यवाणी की गई है. पंजाब में अगले 24 घंटे तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की भविष्यवाणी की गई है.