झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार को घटवाल-घटवार आदिवासियों ने महासभा का आयोजन किया. इसमें राज्य भर से आए आदिवासियों ने अपनी मांग नहीं माने जाने पर नाराजगी जताई और राज्य सरकार को कड़ी चेतावनी दी.
महासभा ने कहा है कि अगर एक महीने के अंदर इस जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग नहीं मानी गई तो फिर पूरे राज्य में आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी.
अभी अभी : योगी ने दे दिया इन जगहों पर 24 घंटे बिजली देने का तोहफा!
अस्त्र-शस्त्र के साथ शामिल हुए सदस्य
महासभा की ओर से रांची के शहीद मैदान में आयोजित इस सभा में इस संगठन के नेताओं ने अपनी मांग के समर्थन में एकजुटता का प्रदर्शन किया. इसमें आदिवासी महासभा के लोग परंपरागत अस्त्र-शस्त्र के साथ शामिल हुए.घटवाल समाज के लोगों का कहना है कि वे आदिवासी हैं. हर स्तर पर वे सूचीबद्ध हैं, लेकिन सरकार की ओर से टीआरआई की रिपोर्ट को आधार मानकर इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है. राज्य में इस समाज की 25 लाख की आबादी है. महासभा के अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सरकार को चेतावनी दे रहे हैं.