ग्वालियर : मासूम को थप्पड़ मारे, चप्पल से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में एक महिला 10 से 11 साल के मासूम को पहले थप्पड़ पर थप्पड़ मार रही है। साथ ही उसकी मां का नाम पूछ रही है। महिला काफी गुस्से में नजर आ रही है और जब थप्पड़ से भी उसका मन नहीं भरा तो उसने पैरों से चप्पल निकाली और मासूम को पीटना शुरू कर दिया। जबकि कोने में खड़ा बच्चा दहशत में खड़ा पिटाई खा रहा है। यह वीडियो विंडसर हिल्स के क्लब हाउस में बच्चोंं के बीच हुए विवाद के बाद एक बच्चे की मां द्वारा दूसरे बच्चे की पिटाई का निकला है।

घटना शुक्रवार शाम 7 बजे की है। शनिवार सुबह वीडियो वायरल होने के बाद पिटाई खा रहे बच्चे के परिजन को पता लगा कि उनके बेटे के साथ क्या हुआ है। मामले की शिकायत सिरोल थाने में की गई। वीडियो में मारपीट कर रही महिला व्यवसायी की पत्नी व बुटीक संचालक है। पुलिस ने उसके खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

यह है मामला

सिरोल थाना क्षेत्र स्थित पॉश विंडसर हिल्स जी-1 निवासी अमित अवस्थी बैंक में पदस्थ हैं। उनका 11 वर्षीय बेटा अमन 7वीं (परिवर्तित नाम) का छात्र है। उनके पास ही जी-2 निवासी जहानवी छापड़ा तीखी मिर्ची के नाम से बुटीक चलाती हैं। जबकि जहानवी के पति निर्मल छापड़ा व्यवसायी हैं। शुक्रवार शाम 7 बजे के लगभग अमित का बेटा और पड़ोसी निर्मल छापड़ा का बेटा विंडसर हिल्स के क्लब हाउस में खेल रहे थे। साइकिल गिराने पर दोनों में विवाद हो गया। जिस पर बच्चोंं के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई भी हो गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com