चौथे चरण का मतदान आज हो रहा है, जिसमें महाराष्ट्र की 17 सीटें भी शामिल हैं. महाराष्ट्र की इन सीटों में मायानगरी मुंबई की सभी 6 सीटें भी हैं, जहां से कई दिग्गज भाग्य आजमा रहे हैं और इनमें बॉलीवुड सितारे भी हैं. मुंबई में अक्सर बॉलीवुड सितारों को चुनावी बाजी लड़ते देखा गया है और इस बार सबसे बड़ा चेहरा अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर हैं, जो मुंबई नॉर्थ सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. ये वही सीट है, जहां से अभिनेता गोविंदा ने कांग्रेस के टिकट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम नाइक को शिकस्त देते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.