गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर गुरुवार देर रात दिल्ली पहुंचे। उन्हें एम्स के कैंसर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। मेडिकल आंकोलॉजी विशेषज्ञ के नेतृत्व में उनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि उन्हें फॉलोअप जांच व इलाज के लिए भर्ती किया गया है। शाम छह बजे वह गोवा से विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। रात करीब 11 बजे एम्स कैंसर सेंटर के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किए गए।
पर्रिकर पैंक्रियाज से संबंधित बीमारी से लंबे समय से पीड़ित हैं, जिसका उन्होंने अमेरिका में भी इलाज कराया। बाद में पिछले साल अक्टूबर में एम्स में भर्ती कराए गए थे।