सोने की कीमत अपनी शिखर पर पहुंच गए है। बढ़ती कीमत को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा निवेशक आज गोल्ड निवेश की ओर बढ़ रहे हैं। सोने की कीमत बीते दिनों 95,000 प्रति ग्राम के आसपास पहुंच गई थी। लेकिन अब ये एमसीएक्स में 1 लाख के करीब पहुंच रही है।हालांकि दिग्गज फंड हाउस जैसे क्वांट म्यूचुअल फंड से लेकर कमोडिटी एक्सपर्ट्स अजय केडिया का मानना है कि आने वाले समय में सोने के दाम 12 से 15 फीसदी तक गिर सकते हैं। क्वांट म्यूचुअल फंड हाउस का कहना है कि आने वाले दो महीनों में सोने का भाव 12 से 15 फीसदी तक गिर (Gold price drop) सकते हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि मिड और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए सोना अब भी जरूरी रहेगा।
बीते दिनों जागरण से हुई बातचीत में कमोडिटी एक्सपर्ट्स अजय केडिया ने बताया कि इस साल के अंत तक 24 कैरेट सोने की कीमत 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच सकती है।
इसके साथ ही अमेरिकन कंपनी मॉर्निंग स्टार के एनालिस्ट जॉन मिल्स ने पहले ही कहा था कि अगले कुछ सालों में गोल्ड में 38% तक की गिरावट आ सकती है। अगर यह प्रेडिक्शन सही साबित हो जाता है तो सोने का भाव देश भर में गिरकर ₹56,000 प्रति 10 ग्राम पर आ जाएगा।
मिल्स ने बताया कि इसके पीछे की वजह गोल्ड की जरूरत से ज्यादा सप्लाई बढ़ना है। किसी भी चीज की सप्लाई बढ़ने पर उसकी कीमतें घटने लगती है और यह बात गोल्ड पर भी लागू होती है। अभी सोने की बढ़ती कीमतों के चलते ज्वेलर्स की बिक्री पर बड़ा प्रभाव पड़ रहा है।
ज्वेलरी की ब्रिकी पर हुआ प्रभाव
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार बीते 15 दिनों में भारत में सोने की ज्वेलरी की बिक्री में 30% तक की गिरावट दर्ज की गई है और इसकी सबसे बड़ी वजह 5% तक कीमतों का उछाल बताया गया है।
निवेशक क्या करें?
अमेरिका और चाइना के बीच फिर से तनाव गहरा होता दिख रहा है। ऐसे में क्वांट म्यूच्यूल फंड का सुझाव है कि आपके पोर्टफोलियो में सोने की हिस्सेदारी बनी रहनी चाहिए। लेकिन अगले कुछ महीनों के लिए सतर्क रहना ही बेहतर होगा।
बीते दिनों हुई बातचीत में कमोडिटी एक्सपर्ट्स अजय केडिया ने कहा है कि सोने से बेहतर रिटर्न निवेशकों को चांदी में मिल सकता है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
