गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्‍थापना में गोरक्षपीठ का अहम योगदान: रक्षामंत्री राजनाथ स‍िंह

गोरखपुर व‍िश्‍वव‍िद्यालय के छात्र रहे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रव‍िवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय पुरातन छात्र सम्मेलन का ऑनलाइन शुभारंभ क‍िया। इस दौरान उन्‍होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय में ब‍िताए अपने दो साल की सुनहरी यादों को साझा क‍िया।

विश्वविद्यालय की स्थापना में गोरक्ष पीठ का अहम योगदान

गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शायद गोरखपुर देश का एकमात्र शहर है, जहां छात्रसंघ के नाम पर एक चौराहा है। विश्वविद्यालय की स्थापना की परिस्थितियों की चर्चा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि यह आजादी के बाद स्थापित होने वाला प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय है। इस क्रम में उन्होंने विश्वविद्यालय की स्थापना में गोरक्ष पीठ के योगदान की चर्चा की। उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों को याद भी किया।

यादों में जीवन के सुनहरे पलों को संजोने की होती है ताकत

इस अवसर पर उपस्‍थ‍ित लोगों को संबोध‍ित करते हुए राजनाथ स‍िंह ने कहा क‍ि यादों में जीवन के सुनहरे पलों को संजोने की ताकत हुई है। पुरातन छात्र सम्मेलन ऐसी यादों को साझा करने का उपयुक्त मंच होता है। गोरखपुर विश्वविद्यालय में अध्ययन से जुड़ी बहुत सी यादें मेरे जेहन में आज भी ताजा हैं।

jagran

गोरखपुर विश्वविद्यालय में श‍िक्षा ग्रहण करना सौभाग्‍य की बात

उन्होंने कहा कि मैं दुनिया के किसी भी मंच पर होता हूँ, मेरा परिचय हमेशा गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र के रूप में ही दिया जाता है। इसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूं। उन्होंने विश्वविद्यालय से जुड़ी अपनी स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि उन दिनों मेरे तेवर काफी तेज थे लेकिन कभी उसका बेजा इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने उस दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की सभा को अकेले बाधित करने के प्रसंग का जिक्र भी किया। साथ ही छात्रों की समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन की यादों को भी साझा किया।

कुलपत‍ि ने डिस्टिंग्विश अवार्ड से सम्मानित किया

उनके सम्बोधन के बाद कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने उन्हें डिस्टिंग्विश अवार्ड से सम्मानित किया। साथ ही राजनाथ सिंह के नाम पर विज्ञान संकाय के टॉपर व प्रो. देवेंद्र शर्मा की याद में भौतिक विज्ञान के स्नातकोत्तर टॉपर को गोल्ड मेडल देने की घोषणा की। इससे पूर्व इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सलिल कुमार राय, उमेश चन्द्र शर्मा, सांसद जगदम्बिका पाल और दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएन सिंह ने भी बतौर पुरातन छात्र विश्वविद्यालय से जुड़े अपने संस्मरणों को साझा किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com