यूपी का सीएम बनने के बाद आदित्यनाथ योगी पहली बार अपने शहर गोरखपुर में हैं. आदित्यनाथ के दो दिवसीय गोरखपुर दौरे का आज अंतिम दिन है. जहां वे रविवार को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. 
सुबह से ही मंदिर में योगी भक्तों का ताता लगा हुआ है. लोग अपने चेहते सीएम से मिलने के लंबी -लंबी कतारों में खड़े होकर उनसे मिलने का इंतजार कर रहे है.
आदित्यनाथ योगी आज 20वीं सदी के सर्वाधिक प्रसिद्ध हुए योगी, योगिराज बाबा गंभीरनाथ के बृह्मलीन होने के 100 साल पूरे होने के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और जीडीए सभागार में गोरखपुर मंडल के आला अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे.
आदित्यनाथ के स्वागत के लिए गोरखपुर को भव्य रूप से सजाया गया है. चप्पे-चप्पे पर पोस्टर बैनर लगाए गए हैं, फूलों से सजावट की गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गोरखनाथ मंदिर छावनी में तब्दील हो गया है. आज शाम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के रवाना हो जाएंगे.
अभी अभी: इस मंत्री ने केजरीवाल को दिया 440 वोल्ट का झटका, हिल गई पूरी दिल्ली…
वहीं योगी ने शनिवार को कहा था कि प्रदेश में जाति-मजहब के नाम पर भेदभाव नहीं होगा और न ही समुदाय विशेष के तुष्टिकरण की नीति अपनाई जाएगी. उन्होंने कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को सरकार की तरफ से 1 लाख रुपए की मदद देने का भी ऐलान किया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal