गोरखपुर जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 184 नए मरीज मिले हैं। पांच मरीजों की मौत भी हुई है। नए संक्रमितों में चौरीचौरा एसडीएम, निजी अस्पताल के एक डॉक्टर और पांच साल का मासूम शामिल हैं। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 16989 हो गई है। इनमें 15088 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 1623 हैं। संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 278 हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, एसडीएम चौरीचौरा आर्पित गुप्ता ने तबीयत खराब होने पर एहतियात के तौर पर कोरोना जांच कराई। शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। होम आइसोलेशन में उनका इलाज चल रहा है। इनके अलावा रेलवे अस्पताल सहित रेलवे बिछिया कॉलोनी, झरना टोला के कई लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
वही, सिंघड़िया में एक ही परिवार के दो, राजेंद्रनगर और नंदानगर में एक ही परिवार के तीन-तीन और बिछिया कॉलोनी में एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित मिले हैं। राप्तीनगर में मां और उनका पांच साल का बेटा भी संक्रमित पाया गया है।
शहर में 97 नए मरीज मिले हैं। इनमें कैंट थाना क्षेत्र में सर्वाधिक 30 मरीज शामिल हैं। इनके अलावा गोरखनाथ इलाके में 11, कोतवाली आठ, शाहपुर 28, रामगढ़ताल क्षेत्र में आठ, गुलरिहा पांच, राजघाट इलाके में तीन, चिलुआताल क्षेत्र में तीन और तिवारीपुर में एक मरीज मिला है।
ग्रामीण क्षेत्रों में 68 नए मरीज मिले हैं। इनमें बेलघाट, कैंपियरगंज और पाली में एक-एक, बांसगांव, ब्रह्मपुर, गगहा और भटहट में दो-दो, चरगांवा 12, खजनी सात, खोराबार 14, पिपराइच पांच, पिपरौली 10, सजहनवां चार और उरुवा में पांच मरीज मिले हैं। इनके अलावा 19 मरीज अलग-अलग थाना क्षेत्रों के हैं।
कोरोना संक्रमण से मरने वालों में चार गोरखपुर तो एक देवरिया के रहने वाले हैं। खजनी के डांगीपार निवासी 60 वर्षीय महिला की मौत बृहस्पतिवार की देर रात बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई।
चिलुआताल इलाके के भंडारो निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत भी बृहस्पतिवार की देर रात हुई। गुलरिहा के भमौर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग और पीपीगंज के आजाद नगर निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग की मौत शुक्रवार की सुबह हुई। देवरिया के रामपुर गनेरिया निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग ने भी शुक्रवार की सुबह दम तोड़ दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal