गोमती नगर स्थित एक्सप्रेस पालीक्लिनिक व पैथोलॉजी सेंटर में आज फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प लगाकर करीब 100 से अधिक लोगों का हेल्थ चेकअप कराकर डॉक्टर से परामर्श दिलाया गया। कैम्प में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल समेत कई तरह की जांचे मुफ़्त में की गई। साथ ही उनके मर्ज के बारे में वरिष्ठ चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श दिलाया गया ।
एक्सप्रेस पालीक्लिनिक & पैथलैब्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शुभांग टंडन ने बताया कि फ्री हेल्थ चेकअप हम अधिकांशतः ग्रामीण क्षेत्रों में कराते आ रहै है, क्योकि वहां लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा मुहैया नही हो पाती। साथ ही यह भी बताया कि उनका मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देना है जिसके लिए वह टेलीमेडिसिन के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में मरीजों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शहरी डॉक्टरों से कंसल्ट कराकर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दें सकें, जो काफी सस्ता भी है।
इस कड़ी में उनका प्रयास निरंतर जारी है। इसके प्रोजेक्ट हेड आशीष शुक्ल ने बताया कि वह सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर वहां हेल्थ चेकअप कराकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं और ग्रामीणों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सकों से परामर्श कराकर टेलीमेडिसिन से रूबरू करा रहे हैं । जिससे कि हम ग्रामीणों को वरिष्ठ व प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा गांवों में ही उनको वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सस्ती व अच्छी मेडिकल के सुविधा उपलब्घ करवा सकें ।