चार पहिया वाहन व बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के रफीनगर निवासी हरिशंकर गुप्ता (18) पुत्र घनश्याम गुप्ता रविवार की सुबह बाइक से अपने जीजा सुनील कुमार गुप्ता के यहां छपिया बाजार जा रहा था। इस बीच मनकापुर-मसकनवा मार्ग पर स्थित अमवा अशरफाबाद जंगल के पास उसकी बाइक को सामने से आ रहे वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घायल छात्र को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजन रोते-बिलखते सीएचसी पहुंचे। डाॅ. आदित्य कुमार की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल राजकुमार सरोज ने बताया कि छात्र ने हेलमेट नहीं लगाया था। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। वहीं, चार पहिया वाहन समेत चालक को पकड़ लिया गया है। उसने अपना नाम अब्दुल खालिक निवासी बस्ती बताया है। चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया गया है।
फल का ठेला लगाता है परिवार
मृतक हरिशंकर के बड़े भाई अजय कुमार गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, दीपक गुप्ता अपने पिता घनश्याम गुप्ता के साथ रेलवे क्रॉसिंग के पास फल का ठेला लगाकर जीवन यापन करते हैं। मृतक हरि शंकर मसकनवा स्थित एक विद्यालय में 12वीं का छात्र था। बेटे काे खो देने पर मां कृष्णा देवी का हाल बेहाल है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
