शहीद के पिता ने विकास दुबे की उज्जैन से गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं. विकास दुबे को उज्जैन में पड़कने पर मथुरा के शहीद सिपाही जितेंद्र के परिजन संतुष्ट नहीं है. जितेंद्र के पिता तीर्थ पाल ने इस पर सवाल उठाया है.
उन्होंने कहा कि क्यों वह अपने आप को पूरी तरह से बचा ले गया और इस तरह गिरफ्तारी देकर उसने अपने आप को सेफ कर लिया है.
हम तो यही चाहते हैं कि उसको बीच चौराहे पर लाकर सभी के सामने गोली मारी जाए, तब ही हम संतुष्ट होंगे. इस कार्रवाई से हम बिल्कुल संतुष्ट नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि यूपी पुलिस एक आर्मी के बराबर होती है. वह कभी बताते हैं फरीदाबाद में, कभी कहते हैं यहीं है, आखिर वह उज्जैन कैसे पहुंच गया?
शहीद जितेंद्र के परिजनों ने विकास दुबे के एनकाउंटर की मांग की है. विकास दुबे के साथ दोषी पुलिसकर्मियों के भी एनकाउंटर की भी मांग की है.
उन्होंने पूरे मामले को राजनीतिक साजिश का हिस्सा बताया. सीमा सील होने के बाद भी विकास के मध्य प्रदेश पहुंचने पर सवाल उठाए हैं.
बता दें कि 2 जुलाई की रात 8 पुलिसवालों को मारकर गैंगस्टर विकास दुबे कानपुर से फरार हो गया था. इस दौरान वह उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान की सीमा पार करते हुए 9 जुलाई को मध्य प्रदेश के उज्जैन में दिखा जहां मध्य प्रदेश पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.