आए दिन आने वाले अपराध के मामले ने सभी को हैरान किया है. जी दरअसल यह मामला मुजफ्फरनगर का है. जहाँ एक किशोरी को बंधक बनाकर चार युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. इस मामले में उसके भाई की हत्या की धमकी देते हुए आरोपियों ने मोबाइल से उसकी अश्लील क्लिप भी बना ली और उससे यह कहकर उसे घर भेज दिया है कि जब बुलाये तब आ जाना वरना यह क्लिप वायरल कर दी जाएगी. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार इस वारदात के होने के दो दिन बाद लड़की की हालत बिगड़ने लड़ी तो उसने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को की.
जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजते हुए आरोपियों की तलाश में दबिश दी, लेकिन कोई पकड़ नहीं आया. इस मामले के बारे में मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी ग्रामीण ने शिकायत में यह बताया कि उसकी 15 साल की बेटी चार दिन पूर्व खेतों पर पशुओं के लिए बरसीम लेने गई थी और अब यह आरोप है कि गांव के ही चार युवकों ने खेतों पर अकेली पाकर उसे दबोच लिया और ईख के खेत में खींच ले जाकर चाकू व तमंचे के बल पर उसे बंधक बनाकर बारी-बारी से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal