मध्य प्रदेश के कटनी जिले में तड़के सुबह एक भीषड़ सड़क हादसा हुआ। दो ट्रकों की टक्कर में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं अन्य दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना रीठी थाना क्षेत्र के बड़गांव के लाल पहाड़ी इलाके की बताई गई।
जानकारी के अनुसार रीठी थाना क्षेत्र में सुबह गेहूं चावल से लोड ट्रक की आमने-समाने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं क्लीनर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि गश्त में घूम रही हमारी टीम ने जैसे ही दुर्घटना की गाड़ी देखी तो तुरंत जानकारी दी और हम लोग क्रेन मशीन के साथ घटनास्थल पहुंचे। केबिन में फंसे दोनों शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
ट्रक क्लीनर ने बताया कि चावल से माल लेकर उज्जैन से निकले थे। तभी बड़गांव के पास दूसरे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई है। दूसरा ट्रक पथरिया से आ रहा था। उसके क्लीनर को फ्रैक्चर के साथ गंभीर चोट आई है। फिलहाल मौके पर पंचनामा कार्रवाई के साथ दोनों बॉडी को बाहर निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों का इलाज भी हॉस्पिटल में करवाया गया है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
