गेमर्स का मजा अब होगा दोगुना, आ रहा 8 जीबी रैम वाला ये स्मार्टफोन

गेमर्स का मजा अब होगा दोगुना, आ रहा 8 जीबी रैम वाला ये स्मार्टफोन

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nubia जल्द ही अपना एक नया गेमिंग स्मार्टफोन लांच कर सकती है. इस बात की जानकारी कंपनी के CEO Ni Fei ने एक गेमिंग इवेंट के दौरान दी. उन्होंने बताया कि कंपनी भी एक गेमिंग डिवाइस पर काम कर रही है. हालांकि उन्होंने इसके अलावा अन्य कोई और जानकारी सांझा नहीं की. लेकिन कंपनी सूत्रों का कहना है कि ये स्मार्टफोन Nubia Z18 नाम से पेश किया जा सकता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने अपने इस नए गेमिंग हैंडसेट में बोर्डलैस फुल स्क्रीन डिजाइन और स्नैपड्रेगन 845 चिपसेट इस्तेमाल किया है.गेमर्स का मजा अब होगा दोगुना, आ रहा 8 जीबी रैम वाला ये स्मार्टफोन

वहीँ उम्मीद की जा रही है कि इसे 8 जीबी रैम के साथ पेश किया जा सकता है. इतनी बड़ी रैम गेमर्स को काफी आकर्षित कर सकती है. कंपनी के CEO Ni Fei ने इस स्मार्टफोन की पुष्टि करते हुए अपने एक पोस्ट में Nubia Z18 स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की. Ni द्वारा शेयर की गयी इनतस्वीरों में इस स्मार्टफोन में ‘किंग ऑफ़ ग्लोरी’ गेम खेलता हुआ दिखाई दे रहा है. गौरतलब है कि चीन में अभी हाल ही में “king Of Glory” गेम को लांच किया गया है जिसे कुछ ही दिनों में काफी लोकप्रियता हासिल हो गयी है.

हालांकि कंपनी ने अभी भी कुछ संसय बना कर रखा हुआ. क्योकि कंपनी की तरफ से इसके नाम की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. कयास लगाए जा रहे है कि कंपनी द्वारा जारी की गयी तस्वीर Nubia Z18 के आलावा Nubia Z17S स्मार्टफोन की भी हो सकती है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com