गृह मंत्री अमित शाह पहुचे शिमला: लगे जय श्री राम के नारे

शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान के टका बैंच पर मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया। इसके बाद शाह ने सरकार की उपलब्धियों पर बनाई एक पुस्तिका का विमोचन किया।

इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंच से मोदी जी को जय श्री राम, अमित शाह को जय श्री राम के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून से मोदी सरकार ने लोगों को मान सम्मान से जीने का हक दिया है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकार की दो साल की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर तीन महीने में 30 हजार से ज्यादा शिकायतों का निपटारा किया। जनमंच के माध्यम से लोगों की शिकायतों का समाधान मौके पर किया जा रहा है।

सरकार बनते ही 70 साल की आयु के बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाई। हिमकेयर योजना के तहत एक साल में प्रदेश में 55 हजार लोगों का मुफ्त इलाज किया जा चुका है। सरकार ने गृहिणी सुविधा योजना का लाभ प्रदेश के हर घर तक पहुंचाया। प्रदेश के हर घर में आज गैस का चूल्हा है।
मुख्य समारोह के समापन के बाद शाह पीटरहॉफ के लिए रवाना होंगे। यहां ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट -2019 के ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह का आयोजन होगा। इसमें 200 से अधिक निवेशक भाग लेंगे। इनकी ओर से 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश को जमीन पर उतारने की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद अमित शाह की निवेशकों के साथ अलग से बैठक भी होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com