दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर एक बार फिर से केजरीवाल और मोदी सरकार में टकराव देखने मिल सकता है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एजुकेशन डायरेक्टर के अंडमान ट्रांसफर किए जाने पर सवाल उठाए हैं.
सिसोदिया के मुताबिक, सरकारी स्कूलों के 98 फीसदी नतीजे आने के एक हफ्ते के अंदर ही एजुकेशन डायरेक्टर का ट्रांसफर कर दिया गया.
मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को एक ट्वीट कर लिखा ‘सरकारी स्कूलों के 98% नतीजे आने के एक हफ्ते के अंदर दिल्ली के एजुकेशन डायरेक्टर को केंद्र सरकार ने अंडमान ट्रांसफर कर दिया! गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार के साथ सलाह तक नहीं की.’
सिसोदिया ने आगे ट्वीट में गृहमंत्री अमित शाह को भी टैग किया है और पूछा है कि ‘क्या यह दिल्ली के गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की सजा है?’ 13 जुलाई को CBSE का रिजल्ट आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा विभाग की सराहना की थी.
वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पिछले 4 साल के आंकड़े दिखाते हुए शिक्षा विभाग को बधाई दी थी. हालांकि सिसोदिया की इस टिप्पणी के बाद केंद्र से दिल्ली सरकार की तनातनी बढ़ सकती है.