नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल गूगल फोन एप के बीटा वर्जन पर हो रही है। कई यूजर्स ने नए वीडियो कॉल शॉर्टकट फीचर कोफोन एप में होने की पुष्टि की है। गूगल फोन एप में गूगल मीट का भी ऑप्शन मिलेगा।
यदि आप भी एक एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। गूगल जल्द ही अपने फोन एप (Phone app) का एक नया वर्जन रिलीज करने वाला है जिसके बाद व्हाट्सएप कॉल की हिस्ट्री भी कॉलिंग एप में दिखेगी।
नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल गूगल फोन एप के बीटा वर्जन पर हो रही है। कई यूजर्स ने नए वीडियो कॉल शॉर्टकट फीचर कोफोन एप में होने की पुष्टि की है। गूगल फोन एप में गूगल मीट का भी ऑप्शन मिलेगा।
9to5Google की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ पिक्सल फोन और अन्य डिवाइस में नए फीचर को देखा गया है। कई यूजर्स ने एक्स पर गूगल फोन एप के इस अपकमिंग फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
स्क्रीनशॉट में व्हाट्सएप कॉल की हिस्ट्री गूगल फोन कॉल एप में देखा जा सकता है। इसके अलावा वीडियो कॉल और मैसेज की हिस्ट्री भी दिख रही है। इस फीचर को लेकर कई लोग नाराज भी हो सकते हैं, क्योंकि व्हाट्सएप पर आमतौर पर लोग निजी बातें करते हैं और एप को लॉक भी रखते हैं। नया फीचर व्हाट्सएप की इस प्राइवेसी को खत्म कर रहा है।
अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि फोन एप का यह नया फीचर सिर्फ व्हाट्सएप को ही सपोर्ट करेगा या फिर टेलीग्राम और सिग्नल जैसे एप्स को भी सपोर्ट करेगा। नए फीचर को Google Phone v124.0.608164421-publicbeta और Whatsapp 2.24.6.6 बीटा वर्जन पर देखा जा सकता है।