Google अपने मैप्स एप के लिए नए अपडेट जारी कर रहा है। Google Maps इन फीचर्स की पहली झलक इसी साल मई में हुए Google I/O इवेंट में देखने को मिली थी। Google Maps के नए अपडेट में AI का सपोर्ट, इमर्सिव व्यू और बर्ड आईव्यू जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा मैप्स में गूगल लेंस का भी सपोर्ट दिया गया है। गूगल ने गूगल मैप्स के इस नए फीचर की जानकारी अपने ब्लॉग में दी है।
सबसे पहले Google Maps के Immersive View की बात करें तो यह यूजर्स को वॉकिंग, ड्राइविंग या साइकलिंग के दौरान प्रीव्यू में स्टेप-बाय-स्टेप रास्ता देख सकेंगे। इस नए फीचर को फिलहाल एम्स्टर्डम, बार्सिलोना, डबलिन, फ्लोरेंस, लास वेगास, लंदन, लॉस एंजिल्स, मियामी, न्यूयॉर्क, पेरिस, सैन फ्रांसिस्को, सैन जोस, सिएटल, टोक्यो और वेनिस जैसे शहरों में इस सप्ताह के अंत तक एंड्रॉयड और आईओएस के लिए जारी किया जाएगा।
Google मैप्स में अब गूगल लेंस का भी सपोर्ट मिलेगा। इस फीचर की मदद से मैप्स में रियल टाइम में आसपास की चीजों को समझने में मदद मिलेगी। गूगल लेंस गूगल मैप्स के सर्च बार में दिखेगा।
लेंस के आइकन पर टैप करके आप आप नजदीकी दुकान, रेस्टोरेंट और ATM के बारे में सर्च कर सकेंगे।
गूगल लेंस पहले 50 शहरों में जारी होगा जिनमें ऑस्टिन, लास वेगास, रोम, साओ पाउलो और ताइपे शामिल हैं। Google ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि इमर्सिव व्यू और लेंस का सपोर्ट भारत में जारी होगा या नहीं।