गूगल ने एनुअल डेवलपर इवेंट की डेट से उठाया पर्दा, Gemini को मिलेगा मेजर अपडेट

Google I/O 2025 इवेंट 20 मई से शुरू होगा। गूगल का यह इवेंट दो दिनों तक चलेगा। इस इवेंट के दौरान कंपनी अपनी Gemini एआई मॉडल को मेजर अपडेट दे सकती है। इसके साथ ही इस इवेंट के दौरान कंपनी इस साल मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 से भी पर्दा उठा सकती है। इसके साथ ही जीमेल और दूसरी ऐप्स में एआई इंटीग्रेट किया जा सकता है।

Google ने अपने एनुअल डेवलपर इवेंट I/O 2025 की डेट का एलान कर दिया है। गूगल का यह दो दिवसीय इवेंट 20 मई से शुरू होगा। इस इवेंट में कंपनी ने नए सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट और दूसरे प्रोडक्ट को लॉन्च करेगी। इसके साथ ही कंपनी अपने फ्यूचर प्लान को लेकर भी कुछ जानकारी इस इवेंट के जरिए शेयर कर सकती है।

इस साल I/O डेपलपर कॉन्फ्रेंस में गूगल अपने एआई मॉडल Gemini के अपग्रेड्स और दूसरे एआई प्रोडक्ट्स से पर्दा उठा सकती है। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि गूगल अपने मोबाइल ऑपरेटिंगि सिस्टम Android 16 को भी लॉन्च कर सकता है।

Google I/O 2025
Google I/O 2025 इवेंट 20 मई से शुरू होगा और 21 मई तक चलेगा। गूगल का यह इवेंट गूगल के हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया में आयोजित होना है। इस इवेंट की एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही गूगल के यूट्यूब चैनल पर इस इवेंट को लाइव देखा जा सकता है।

Google I/O 2025 से उम्मीदें
Google का कहना है कि इवेंट के पहले दिन की-नोट और सेशन होंगे। वहीं, दूसरे दिन ब्रेकआउट सेशन, वर्कशॉप, डेमो, नेटवर्क अपॉर्चुनिटी और दूसरे इवेंट होंगे।

इसके साथ ही उम्मीद है कि इस इवेंट के दौरान गूगल अपने एआई मॉडल Gemini के लिए मेजर अपडेट्स रिलीज कर सकता है। इसेक साथ ही Gmail, Docs, Maps जैसी दूसरी ऐप्स को एआई से कनेक्ट किया जा सकता है। गूगल I/O 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।

पिछला Google I/O 14 मई 2024 को शुरू हुआ था, इसमें कई बड़ी अनाउंसमेंट की गई थीं, जिनमें नए जैमिनी AI फीचर्स, प्रोजेक्ट एस्ट्रा AI असिस्टेंट, Veo जनरेटिव AI वीडियो मॉडल और गूगल सर्च के लिए एक प्रमुख AI-पावर्ड अपडेट शामिल था। गूगल के 2023 I/O इवेंट की बात करें तो इसमें कंपनी Pixel Fold, Pixel Tablet और Pixel 7A को लेकर आई थी।

अब 2025 में देखना मजेदार होगा कि Google के पास इनोवेशन के लिए क्या-क्या है। दिलचस्प है कि गूगल का इवेंट 19 मई से 20 मई तक चलने वाले Microsoft के बिल्ट कॉन्फ्रेंस के साथ ओवरलैप होगा। इसमें माइक्रोसॉफ्ट Copilot Plus अपडेट को पेश कर सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com