टेक्नोलॉजी में एआई तेजी से अपनी जगह बनाता जा रहा है। बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें एआई ने अहम भूमिका निभाई है। अब इसे ब्राउजिंग या सर्च इंजन के तौर पर लाने की बात कही जा रही है। OpenAI ने गूगल के सर्च इंजन को टक्कर देने के लिए अपने नए SearchGPT की घोषणा कर दी है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
बीते कुछ सालों में एआई ने मार्केट में अपना दबदबा बना रखा है।टेक कंपनियां लगातार खुद को नई टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट करने में लगी रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए OpenAI ने गूगल के सर्च इंजन को टक्कर देने की तैयारी कर ली है।
कंपनी ने बीते गुरुवार को बताया कि वह अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजन को बाजार में हावी गूगल सर्च इंजन को कॉम्पिटिशन देने के लिए तैयार कर रहा है और इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रहा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
गूगल को टक्कर देगा OpenAI
OpenAI ने बताया कि वह एक नए AI प्रोटोटाइप ‘सर्चजीपीटी’ की टेस्टिंग कर रहा है।
इसे कंपनी के एआई मॉडल की ताकत को वेब की जानकारी के साथ जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है।
इससे ऑनलाइन पूछे गए सभी प्रश्नों के क्विक उत्तर मिलने के साथ-साथ सही सोर्स की भी जानकारी दी जाएगी।
कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि सर्चजीपीटी को फीडबैक पाने के लिए यूजर्स और पब्लिकेशन के एक छोटे समूह को उपलब्ध कराया जा रहा है।
कंपनी ने बताया कि आने वाले समय में इसे ChatGPT में शामिल किया जाएगा।
यूजर्स को कैसे होगा फायदा
OpenAI ने कहा कि यूजर्स कॉन्वर्शेसनल क्वैरी के जरिए सर्चजीपीटी के साथ बातचीत कर सकेंगे।
इसके अलावा वे सर्च एआई से फॉलो अप भी कर सकते हैं।
Google ने हाल ही में अपने सर्च इंजन में एआई-जनरेटेड क्वेरी रिजल्ट समरी का विकल्प जोड़ा है। इसे ‘Overviews’ कहा जाता है।
यह नई सुविधा Google सर्च के लिए परिणामों में सबसे ऊपर लिखे हुए टेक्स्ट का ऑप्शन मिलता है।
इसमें उस साइट के लिंक को जोड़ा जाता है और टॉपिक की एक समरी होती है।
OpenAI का SearchGPT का विवरण Google के Overviews के समान लग रहा था।